भाभी ने कहा है-अभी सांसद जी (अतीक) ही मरे हैं, हम जिंदा हैं,20 लाख की रंगदारी की मांग के साथ गुड्डू मुस्लिम का पत्र वायरल
लखनऊ : प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस मामले में पुलिस को फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ साथ गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश है। गुड्डू पर आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड के वक्त ये मौके पर बम बरसा रहा था। पुलिस ने गुड्डू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं, इस बीच गुड्डू बमबाज के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। वायरल पत्र में गुड्डू के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘भाभी (शाइस्ता) ने कहा है अभी सांसद जी (अतीक) ही मरे हैं, लेकिन हम जिंदा हैं।
वारयल पत्र में गुड्डू के हवाले से देवेंद्र तिवारी नामक शख्स को धमकी दी गई है। पत्र को पढ़कर पता चल रहा है कि देवेंद्र ने स्लॉटर हाउस के खिलाफ एक PIL दाखिल की है, जिससे गुड्डू खफा है। वहीं, इस पत्र में गुड्डू के नाम से देवेंद्र तिवारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत की भी मांगी गई है। पत्र में कहा गया है, ‘भाभी (शाइस्ता) ने कहा है अभी सांसद जी (अतीक) ही मरे हैं, लेकिन हम जिंदा हैं। हम लोगों को पता है हमारे साथ क्या होना है।
वायरल पत्र में देवेंद्र तिवारी को धमकी देते हुए कहा गया है कि गुड्डू मुस्लिम की अंडरवर्ल्ड तक पहुंच है और अगर पुलिस को जानकारी देने की कोशिश की गई तो अंजाम बुरा होगा। धमकी भरे पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश का नाम भी शामिल है। हालांकि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद देवेंद्र ने पुलिस से शिकायत की है।

