श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र ने इस बार रामनवमी शोभा यात्रा स्थगित करने का लिया फैसला

अनिल टाइगर की हत्या और विजय वर्मा के निधन से लिया फैसला

रांची: श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में लालपुर स्थित सिटी पैलेस में हुई। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने किया।
बैठक में कहा गया है कि श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के पूर्व संरक्षक अनिल टाइगर की हत्या और श्री महावीर मंडल लालपुर के उपाध्यक्ष विजय वर्मा के निधन से सभी सदस्य मर्माहत है। दोनों हर वर्ष श्री रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा में सक्रियता और बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया करते थे। दोनों दिवंगत के नहीं रहने से सभी सदस्य शोकाकुल है। इस कारण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रामनवमी का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस कारण 6 अप्रैल को श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के द्वारा शोभा यात्रा जुलूस सादगी से निकाला जाएगा। झंडा के पूजन के लिए पांच सदस्य महावीर झंडा लेकर तपोवन मंदिर जाएंगे और पूजा कर वापस लौट जाएंगे।
बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में श्री महावीर मंदिर रांची महानगर के महामंत्री और समाजसेवी मुनचुन राय पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि अनिल टाइगर की हत्या के कारण पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत कई अखाड़ों के अध्यक्ष ने भी भव्यता से जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर मांग की गई की अनिल टाइगर की हत्या और साजिश में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्वेदन करें। बैठक में अनिल टाइगर की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की भी मांगी गई।
बैठक में मुख्य रूप से संयोजक संतोष महतो, राजू राम, संतोष अग्रवाल, अर्जुन यादव, अजय अग्रवाल, राजेश निषाद, , बाबू घनश्याम सिंह, रणजीत सिंह, महेश सिंह, कुणाल सिंह, कुणाल रॉय सुशील केसरी सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *