किशोरगंज के प्रीति स्वीट्स में अपराधिक घटना के विरोध में दुकानदारों ने दुकानों को किया बंद

रांची: राजधानी रांची में अपराधिक घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते शनिवार की देर शाम किशिरगंज स्थित प्रीति स्वीट्स में कुछ अपराधियों ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना के बाद अपराधी खुलेआम चले गए। उधर इस घटना के विरोध में किशोरगंज के दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद भी किया।
इस घटना पर सांसद संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और अविलंब गिरफ्तारी करने को कहा है। सांसद ने कहा कि राजधानी रांची की स्थिति यह हो चुकी है कि व्यावसायी सुरक्षित नहीं है। जहां तहां गोलियां चल रही हैं। अब मजमा लगाकर व्यवसाईयों को पीटा भी जा रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी तो निश्चित रूप से शहर की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। राज्य सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता बरते और मजमा लगाने वाले ऐसे सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी कीमत पर दहशत और भय का माहौल कायम नहीं रहे। यह सुनिश्चित करना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सांसद ने कहा कि सरेआम किशोरगंज चौक पर किसी व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना हो जाती है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से झारखंड की पूरी सरकार गुजरती है। यदि इस रास्ते का आलम यह है तो शहर के दूसरे क्षेत्र का हालत क्या होगी, इसका अंदाज भी नहीं लगाया जा सकता। सांसद ने कहा कि असमाजिक तत्वों की हरकत से व्यवसायियों में भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *