सरकार विकास की रेस में आगे , अधिकारी और कर्मचारी भी रेस में हो जाए शामिल : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची :कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ों प्रखंड कार्यालय में सरकार की योजनाओं को लेकर मैराथन बैठक की . इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से कहा कि सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर रेस है . लेकिन जब तक अधिकारी और कर्मचारी रेस नहीं होंगे , तब तक सरकार की योजना लाभुकों के दहलीज नहीं पहुंच पाएगी . आज के समय ये जरूरी है कि सरकार के द्वारा  विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजना को समय पर लाभुक तक पहुंचाना. मंत्री ने कहा है कि इसको लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को टास्क दिया गया है . खासकर VLW कृषि विभाग की योजनाओं पर फोकस करेंगे . इससे पहले वो दूसरे विभाग की योजनाओं पर काम कर रहे थे .मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ों में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी जर्जर तार बदलने के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया है . 16 जनवरी को ऊर्जा मित्रों का एक कार्यशाला आयोजित किया गया है . इसके साथ ही हाथी के प्रभाव वाले क्षेत्र को लेकर  भी प्रखंड के अधिकारियों को कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है . इस कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पटाखा , टॉर्च का वितरण किया जाएगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने की आवश्यकता है . आज भी सरकार की योजनाएं कागज तक ही सीमित है . कृषि विभाग में 700 करोड़ राशि का PL अकाउंट में रहना इसका प्रमाण है . इस लिए जरूरी है कि योजना की राशि भी खर्च हो और लाभुक को इसका लाभ भी मिले l बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,सभी विभाग के पदाधिकारी,प्रमुख बिनीता कच्छप,जिला परिषद सदस्य बेरोनीका उरांव, उप प्रमुख मुदस्सिर हक,प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव,पीसीसी डिलीगेट्स मजकुर आलम सिद्दीक़ी, नवल किशोर सिंह, पांचू मिंज, समशाद आलम, मन्कु कुजूर, फहीम हक़, मुनना मलिक, राइफुद्दीन मीरदाहा,मीर मुस्लिम, संभु बैठा, रमेश उरांव,असारानी पन्ना, सोमरा लोहरा, राजेश गोप,सहबान, बिन्देश्वर गोप,बबलू खान,संजय कच्छप,रियाज, सुनील उरांव, चंद्रवाती देवी,प्रबला करकेट्टा, बुधराम लोहरा, बीरेंदर उरांव, रसीद मीर,गंगा मुंडा,चीना, पिंटू, रब्बुल, मजीद,बिश्वनाथ लाल,आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *