पश्चिम चम्पारण की शिखा पाठक एनजेए वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल से ज्वेलरी डिजायनिंग 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बांद्रा में ‘वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल एवं आल इंडिया जेम’ और ‘ज्वेलरी डोमेस्टिक कौन्सिल 2022’ के आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा नगर परिषद के पटखौली निवासी शिखा पाठक को ‘डिजायनर एवार्ड’ से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। उपर्युक्त आशय की जानकारी शिखा पाठक के परिवार के हवाले से दी गई। परिजनों के हवाले से खबर है कि यह पुरस्कार शुक्रवार 23 सितम्बर 2022 को मुंबई के बांद्रा स्थित ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया। उपर्युक्त राष्ट्रीय पुरस्कार शिखा पाठक को ज्वेलरी डिजायनिंग में मिला है। परिवार वालों के अनुसार शिखा प्रारंभ से परिश्रमी और लग्नशील रही है। उसे कुछ करने का उत्साह प्रारम्भ से रहा है। वह पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने के क्रम में कुछ नया करने का जज्बा दिखाई दिया। उसने लाइफ स्टाइल और प्रोडक्ट डिजायनिंग में, गांधीनगर गुजरात स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट आफ फैशन से स्नातक की शिक्षा प्राप्त किया है। चंद्रभान पाठक एवं किरण पाठक की पुत्री शिखा पाठक, सी. के. कृष्णैया शेठी, ग्रुप ऑफ लक्जरी ज्वेलरस और डिजायनिंग बंगलोर कर्नाटका में प्रोडक्ट डिजायनर पद पर कार्यरत है।

