अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे शीलभूषण

गणादेश ब्यूरो
बेतिया: कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो…………
प्रथम राष्ट्रीय खुला मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियन प्रतियोगिता में चम्पारण के शीलभूषण ने इसे सबित किया है।
गुजरात प्रांत के बड़ोदरा स्थित स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16-19 जून 2022 तक आयोजित प्रथम नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारण के एथलीट शीलभूषण ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हैमर थ्रो प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबला में रजत पदक प्राप्त किया है। पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया प्रखण्ड में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पद पर कार्यरत शीलभूषण ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में रजत जीतकर ज़िला का नाम आलोकित किया है। चनपटिया के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शीलभूषण ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता में लगभग 16 राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए। रजत पदक विजेता शीलभूषण का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम मे किया गया है। अब चनपटिया का शीलभूषण भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। शील भूषण की इस सफ़लता से युवा उत्साही एथेलेटिक्स करने के लिए हुआ है। उनकी इस जीत पर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित ही खिलाड़ियों को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ने का प्रयास करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के सपने को साकार करेगी। वही बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रामबालक प्रसाद यादव ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्र कभी बाधा नहीं बनती बस जोश, जज्बा और जुनून कायम होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *