सिल्दा में सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का शुभारंभ
खूंटी: ग्रामीण किशोरीयों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तेजस्विनी परियोजना द्वारा सिल्दा ग्राम में सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का शुभारंभ किया। परियोजना प्रबंधक छगनलाल शर्मा द्वारा सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि तेजस्विनी क्लब की किशोरीयां उक्त सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर में असानी सिलाई सीख सकती है और अपने ही गांव में कपडा सिलाई का कार्य कर अर्थोपाजन कर सकेंगी।
प्रखण्ड समन्वयक संगीता देवी ने कहा कि सिलाई का प्रशिक्षण सभी के लिये बहुत ही उपयोगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर किशोरी अपने घर का काम करते हुये ब्लाउज, सूट सलवार, थैला एवं अन्य घरेलू उपयोग में आने वाली समाग्री की सिलाई का कार्य कर अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकती है।
कार्यक्रम में क्लस्टर काॅडिनेटर सुनीता टूटी, आगनबाडी सेविका, क्लब की युवा उत्प्रेरक एवं तेजस्विनी क्लब की किशोरीयां शामिल थी।

