काका नाम से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडे नहीं रहे
लखनऊ : वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय का बुधवार की सुबह निधन हो गया है। लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय रामेश्वर पांडेय ‘दैनिक जागरण’ और ‘अमर उजाला’ समेत कई प्रमुख अख़बारों में संपादक रहे थे। वह ‘काका’ के नाम से मशहूर थे।
रामेश्वर पांडेय के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना समेत तमाम राजनेताओं और पत्रकारों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामेश्वर पांडेय को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति।’
काका लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे। रोजाना दो बार इंसुलिन लेना पड़ता था, बावजूद खाने-पीने में कभी परहेज नहीं रखा। पिछले कुछ समय से उनका किडनी भी खराब हो गया था, जिससे उन्हें हर 5-6 दिनों में डायलिसिस कराना पड़ता था।
आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम बिहार प़ेस मेन्स यूनियन के प़देश अध्यक्ष अनमोल कुमार ने उनके निधन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

