गया जिले में नशे की बरामदगी ने खोली सिस्टम की पोल
गणादेश ब्यूरो
गया: एक ओर शराबबंदी की घोषणा के बाद भी गया जिले में शराब माफियाओं द्वारा लगातार शराब कारोबार जारी है। वहीं इन दिनों मादक पदार्थ के कारोबार के लिए भी गया चर्चा में है। पिछले महीनों जहां विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजे अफीम की बड़ी खेप की बरामदगी हुई है। वहीं ताजा मामले ने एक बार फिर गया में फल फूल रहे में नशे के कारोबार की पुष्टि कर दी है।
गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नगद व सोना-चांदी बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चाकंद रेलवे स्टेशन बाजार के समीप प्रवेश सिंह के द्वारा नशीले पदार्थ का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें चाकंद व बेलागंज थाना की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में छापामारी की गई. जहां से 2.5 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया हिरोइन, डेढ़ किलो चांदी, 4 सौ ग्राम सोना व 3 लाख 79 हजार 500 रुपये नगद, एक मोबाइल व एक बाइक जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रवेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तार माफियाओं के निशानदेही पर जिले भर में चलाए जा रहे हैं। मादक पदार्थों के नेटवर्क में शामिल सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।