नॉलेज सिटी स्थल का सचिव राहुल पुरवार ने किया निरीक्षण
खूंटी : जिले में उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर करने की दिशा में उचित प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार द्वारा जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिले के अन्य पदाधिकारीयों, बिरसा कॉलेज के प्राचार्य सहित राज्य स्तरीय अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ परिसदन खूंटी में बैठक की गई।
नॉलेज सिटी, महिला कॉलेज, ओपन यूनिवर्सिटी एवं बिरसा कॉलेज को विकसित करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
शिक्षा के क्षेत्र में इन बेहतर प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीणों को सशक्त करने का भी उद्देश्य पूर्ण होगा।
उन्होंने उच्च-शिक्षा के क्षेत्र के विकास-विस्तार में विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका है। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
खूंटी जिले में बनने वाले नॉलेज सिटी को लेकर बिरहु में स्थल निरीक्षण कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। नॉलेज सिटी के अंदर कई इंजीनियरिंग और अन्य शिक्षण संस्थान के संचालन को लेकर भी विशेष कार्य योजना के आधार पर उचित कार्य किए जायेंगे।
मौके पर सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। छात्र-छात्राओं के अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर इन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिले में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।
साथ ही बिरसा कॉलेज में आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने जिले में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के विकास से जिले का बहुआयामी विकास सुनिश्चित होगा।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों का उचित अनुश्रवण सुनिश्चित करें ।

