सीसीएल द्वारा कोरोना से मृत लोगों के बच्चों को दी जाएगी स्कॉलरशिप
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कमांड क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। इसके तहत वैसे छात्रों को लाभ मिलेगा, जिनके माता-पिता अथवा घर के कमाने वाले परिजन का निधन कोरोना की वज़ह से हो गया हो। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के प्रबंधन प्रशिक्षु (सा. वि.) आशीष झा ने बताया कि कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत चलाये जा रहे इस योजना में सीसीएल द्वारा सभी कमांड क्षेत्रों से कुल मिलाकर 150 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें 20 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक कि वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होनी चाहिए। यह योजना पहली कक्षा से लेकर स्नातक कोर्स के ऐसे छात्रों के लिए है जो कोविड संकट काल के दौरान अपने माता/पिता/परिवार के प्राथमिक कमाई करने वाले सदस्य को खो चुके हैं। योजना के लिए आवेदन पत्र एवं आवश्यक निर्देश सीसीएल के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इछुक व्यक्ति आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोडल सीएसआर अधिकारी, रजरप्पा क्षेत्र के कार्यालय में 31/03/2022 तक जमा कर सकते हैं।