पारिवारिक फिल्मों के युग में फिर लेकर जायेगी सत्येंद्र तिवारी की फिल्म”मेरे हमसफर”
भोजपूरी सिनेमा कुछ फिल्में जहां एक तरफ लगातार विवादो के वजह से चर्चा में रहती है वही दूसरी ओर भोजपुरी को गौरवान्वित करने वाले फिल्मकार दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए संकल्पित रहते है अच्छी कहानी किसी फिल्म का आधार होती है जो दर्शकों को पूरी फिल्म में बांधे रखती है ऐसे फिल्मों का एक दौर शुरू करने में निर्माता सत्येन्द्र तिवारी दृढ़ संकल्पित रहते है साफ सुथरी सुदृढ़ कहानी एवं संगीत के साथ दर्शकों के बीच जाना निर्माता सत्येन्द्र तिवारी की पहचान बन चुकी है अपनी पिछली फिल्मों में कॉमेडी इमोशन एक्शन शानदार अभिनय का मिश्रण लोगों उनकी फिल्म के प्रति उत्सुक करता है आयुष मोशन पिक्चर की फिल्मों में कलाकारों के चयन से लेकर संगीत में विविधता को वरियता मिलने से फिल्म की गुणवता उच्च स्तरीय हो जाती है भोजपुरी फिल्मों पारिवारिक विषयों का अभाव एक बड़े वर्ग को उससे दूर कर रहा है लेकिन “मेरे हमसफर” एक बार पारिवारिक विषय वाली फिल्मों का नया दौर शुरू कर सकती है
फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता
विमल पांडेय अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद और मनीषा यादव नजर आएंगी
आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी लव स्टोरी फिल्म’ मेरे हम सफर’ की शूटिंग भदोही में हुई गोल्डेन ब्यूटी के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद इस फिल्म में निर्मात्री के रूप में भी जुड़ी है फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आयी सोनालिका इस फिल्म की फिल्म की कहानी को लेकर उत्साहित सोनालिका प्रसाद ने कहा कि ये फिल्म पारिवारिक लव स्टोरी है जिसमे आपको एक्शन , रोमांस , कॉमेडी व फैमली ड्रामा देखने को मिलेगा फिल्म के अभिनेता डैशिंग स्टार किंग ऑफ रोमांस विमल पांडे ने प्रोजेक्ट के बारे में कहा फिल्म की मेकिंग और गीत संगीत आप सभी को बहुत पसंद आएगी दर्शकों को बहुत नयापन देखने को मिलेगा बता दे की फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत जल्द आप सबो के बीच रिलीज किया जाएगा। फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिका में अभिनेत्री मनीषा यादव है जिन्होंने फिल्म के विषय में कहा ये फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही पारिवारिक ताने बाने को दर्शकों के सामने बड़े प्यार से रखेगी
फिल्म के निर्माता सतेन्द्र तिवारी है और निर्मात्री सोनालिका प्रसाद है , फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी है , डीओपी प्रमोद पाण्डेय है , एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव है , कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व विवेक थापा है , संगीतकार एस कुमार है , लेखक एबी मोहन ने फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म के केन्द्रीय भूमिका में विमल पांडेय , सोनालिका प्रसाद , मनीषा यादव है अन्य किरदारों में अनूप अरोड़ा , विद्या सिंह , जयप्रकाश सिंह , नीलम पांडेय , उदय श्रीवास्तव , सोनू पांडेय , साहब लालधारी जैसे दिग्ग्ज कलाकार आप सभी को मनोरंजन करेंगे।