धूमधाम से मना सरहुल मिलन समारोह
रांची: आदिवासी मूलवासी मंच के तत्वाधान में रांची के एतिहासिक मोरहाबादी में सांकृतिक आधुनिक गीतों के साथ कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। जिसमें आधुनिक गीतकार पवन राजा, पूनम ख़लखो नितेश कच्छप मनोज शहरी ने अपने गीतों से समा बांधा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची के उपायुक्त मंजु नाथ भजंतरी रांची एसडीओ उत्कस कुमार उपस्थित हुए।
आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो के कहा कि सरहुल मिलन समारोह करने का का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों का संस्कृति को आगे बढ़ाना और आपसी भाई चारा को मजबूत करना है।
कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि आदिवासी प्रकृति से कभी दूर हो सकता है आदिवासी मूलवासी का शुरू से ही संस्कृति लगाव रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो उपाध्यक्ष अमित मुंडा अजीत लकड़ा, मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की, सचिव अंजू तिर्की, नेहा हेमरोम, राधा हेमरोम, संगठन सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा, सह कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, सुरेश मिर्धा,मीडिया प्रभारी डब्लू मुंडा महासचिव विकी करमाली इत्यादि पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

