सरस्वती पूजा पंडालों का उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया उद्घाटन
खूंटी: ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में बिरसा कॉलेज में छात्र- छात्रों ने विधिवत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं मुरहू प्रखंड मुख्यालय के पूजा पंडालों का उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने उद्घाटन किया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण स्कूल ,दुर्गा पूजा समिति महादेव मंडा के प्रांगण में भी अरुण साबू ने माता का आशिर्वाद लिया।श्री साबू ने पूरे ग्रामीणों को पूजा की हार्दिक बधाई दी।
मौके पर उप प्रमुख श्री ने कहा कि माता का आशीर्वाद मेरे लिए वरदान है। उन्होंने छात्र छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि विद्या ज्ञान से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता है। यदि आपके पास विद्या ज्ञान है तो पूरी दुनिया आपके कदमों में होगी। इसलिए विद्या ज्ञान का अर्जन बहुत जरूरी है।
मुरहू की वार्ड नंबर 6 की श्रीमती पूण देवी ने कहा उप प्रमुख अरुण साबू के हमारे पूजा पंडाल में आने से हमे बहुत बल मिलता है। इनका सहयोग हमेशा हम ग्राम वासियों को प्रत्येक पर्व-त्योहार और सुख और सुख में मिलता है ।
वहीं किरण देवी ने कहा उप प्रमुख के आने से गांव की सूरत बदल रही है। विकास की रोशनी झलकने लगी है।
वही मोना गुप्ता ने कहा मुरहू पेट्रोल पंप के पंडाल का आवरण अरुण साबू ने किया। जिससे हम सभी बहुत खुश हैं। श्री साबू को गांव से और ग्रामीणों से काफी लगाव देख कर इनकी उपस्थिति हर समय रहती है। प्रत्येक कार्यों में इनकी प्रधानता रहती है ।