राजद सुप्रीमो लालू की सेहत के लिए रांची में चादरपोशी, हाजीपुर में रुद्राभिषेक
रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में सुधार के लिए राजधानी रांची में रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की गई । उनके जल्द स्वस्थ होने की मन्नत बाबा से मांगी। रांची में उनके सेवक रहे इरफान अंसारी ने डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी की और जल्द ठीक होने की मन्नत मांगी। इधर शुक्रवार सुबह सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में राजद विधायक डा. मुकेश रोशन ने सपरिवार विशेष पूजा-अर्चना की। रुद्राभिषेक कर भगवान से उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की। विधायक ने परिवार के साथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और अभी अस्वस्थ हैं। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के लिए हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। पूजा के दौरान लालू प्रसाद यादव की तस्वीर भी लगाई गई थी। रुद्राभिषेक के दौरान भव्य आरती भी की गई। बाबा हरिहरनाथ उनकी प्रार्थना जरूर सुनेंगे। उनके नेता जल्द स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे। .

