अग्निपथ स्कीम पर बिहार में बवाल जारी, पटना में फायरिंग, वाहनों पर लगाई आग
पटनाः अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में बवाल जारी है। सबसे बड़ी खबर यह है कि पटना से सटे मसौढ़ी में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है। यह घटना तारगेना स्टेशन के समीप हुई है। यहां पर पुलिस और उपद्रवियों की ओर से फायरिंग की गई है। वहीं बक्सर में विशेष चौकसी बरती जा रही हैष फिलहाल बक्सर और भोजपुर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। वहीं शुक्रवार को बिहार के 14 जिलों में इंटरनेट सेवा अगले दो दिन के लिए बंद कर दी गई है। मसौढ़ी में जीआरपी के जवानों को अपनी जान बचाने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ा। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि उपद्रवियों ने भी जीआरपी के जवानों पर फायरिंग की। वहीं सुबह से ही सभी दुकाने बंद हैं। जीआरपी की सरकारी गाड़ी में उपद्रवियों ने आग लगा दी। जहानाबाद के टेहटा ओपी के समीप खङे एक ट्रक और बस में आग लगा दी गई। टेहटा पैट्रोल पंप में भी बंद समर्थकों द्वारा आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे नाकाम कर दिया। जहानाबाद पुलिस ने कई युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा भाजपा के जिला कार्यालय में भारी संख्या में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। बिहार बंद को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन पहले से ही रद्द कर दिया गया है। उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पालीगंज थाने के इमामगंज बाजार में एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गई और सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया। दानापुर, नौबतपुर और दनियावां में स्थिति सामान्य है। बख्तियारपुर – राजगीर रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी ट्रेन समेत तमाम पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द हैं। बिहारशरीफ, हिलसा,एकंगरसराय, गिरियक व राजगीर में भी स्थिति सामान्य है। अधिकांश कोचिंग व निजी स्कूल बंद है।

