विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी..
रांची:झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्रवाई हंगामा के साथ शुरू हुआ। कार्रवाई की शुरुआत में ही भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने नियोजन नीति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जेपीएससी कार्यालय के बाहर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है।इसी दौरान विधायक प्रदीप यादव ने सांसद में संसद सदस्योंके निलंबित करने का मामला उठा है ।उन्होंने इसके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव बात कही। सदन के कार्रवाई के दौरान विपक्ष के समय को लेकर स्पीकर नाराज की जताई ।उन्होंने कहा कि विपक्ष यदि हंगामा ही करना चाहती है तो क्यों नहीं प्रश्न कल को हंगामा कॉल कर दिया जाए। इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा। भाजपा विधायक फिर से बिल में पहुंच गए। विपक्ष के अंगों को देखते हुए सदन की कार्रवाई 12:30 तक के लिए स्थापित कर दी गई।
हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने पोशाक घोटाला का मामला उठाया। इसके लिए वे सदन के बाहर धरना पर बैठे। उन्होंने कहा कि पोशाक टेंडर में घोटाला हुआ है। निम्न क्वालिटी का स्वेटर बच्चों को दिया गया है। वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार घोटाला करने के लिए बनी है। सभी योजना में घोटाला कर रही है। पोशाक घोटाला मामले को सदन में उठाया जाएगा।

