अग्निपथ पर बवावः बिहार में 12 ट्रेनों को फूंका, लखीसराय में एक यात्री की मौत
गणादेश टीमः अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में बवाल मचा हुआ है। युवाओं ने लगातार तीसरे दिन भी बवाल मचाया। एक दर्जन ट्रेनों में आग लगा दी। लखीसराय में ट्रेन में आग लगाने के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। यात्री जनसेवा एक्सप्रेस में सवार था। जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी के बाद वह बेहोश हो गया था। पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। विरोध कर रहे युवाओं ने बेतिया में डिप्टीसीएम रेणु देवी के घर पर हमला किया गया।
पालीगंज थाने में पथराव
विरोध कर रहे युवाओं ने पटना के पालीगंज थाने पर पथराव किया। इस दौरान युवाओं ने दो पुलिस वाहनों और एक बस को किया आग के हवाले कर दिया। उपद्रव के दौरान कई महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं। उपद्रव इतना बढ़ गया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की। इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी हटिया एक्सप्रेस को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।
सासाराम में पुलिस को बनाया निशाना
सासाराम में उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया। उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसमें शिवसागर थाना के सिपाही दीपक कुमार घायल हो गए। पत्थरबाजी में भी शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल व एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ के बाद टोल प्लाजा के एक हिस्से में आग लगा दी।
तीन ट्रेनें दानपुर स्टेशन पर जलाईं गईं
उपद्रवियों ने दानपुर स्टेशन पर तीन ट्रेनें जला दी स्टेशन भी आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं उपद्रवियों ने रेल पुलिस को भी निशाना बनाया। प्लेटफार्म नंबर तीन नंबर पर खड़ी मालदा एक्सप्रेस को पूरी तरह जल गई।
पटना की सड़कों में भी उपद्रवियों ने काटा बवाल
उपद्रवियों ने पटना की सड़कों में भी बवाल काटा। गांधी मैदान इलाके में सड़कों पर उपद्रव काफी किया गया। वहां कई गाडि़यों में आग लगा दी गईसासाराम में डीएम व एसपी सड़क पर उतरे। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने दर्जनों राउंड फायरिंग की।
बीजेपी विधायक विनय बिहारी के गाड़ी पर भी हमला
उपद्रवियों ने लौरिया के बीजेपी विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। विधायक अपने घर योगापट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेतिया जा रहे थे। वहीं बेगूसराय के जाबादलपुर रेलवे स्टेशन पर पथराव कर भवन के शीशे तोड़े।
वैशाली में एसडीपीओ पर हमला
उपद्रवियों ने महनार के एसडीपीओ एसके पंजियार सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एसडीपीओ का सिर फूट गया। चांदपुरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।