आरपीएफ रांची ने रेलवे टिकट कालाबाजारी को पकड़ा
रांची: रांची रेलवे स्टेशन मेंदिगंजय शर्मा आरपीएफ पोस्ट रांची निरीक्षक के पर्यवेक्षण में आरपीएफ की अपराध शाखा रांची ने नगर पुलिस की सहायता से सिद्धांत इंटरप्राइजेज दुकान जोकि रातूरोड, रांची में मौजूद था, गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ऑपरेशन उपलब्ध के तहत छापामारी की तथा रेल्वे टिकट की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार नाम शशिकुमार यादव, उम्र 40 वर्ष, पता रातू रोड, हनुमान मंदिर, रांची के पास से चौदह नग रेल्वे का ई-टिकट, मूल्य 19600 रुपये लगभग बरामद किएl उक्त आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकारने पर उक्त बरामद टिकटों की ज़ब्त कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेल्वे अधिनियम की धारा 143 अंतर्गत अपराध दर्ज कर अमल में लाया गयाl

