आरपीएफ पोस्ट हटिया ने शराब कि बोतलों को किया जब्त
रांची: रांची मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों तथा ट्रेनों मे शराब कि धड़पकड़ के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पाया गया कि एक पुरुष संदिग्ध तरीके से हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर एक भूरे रंग के ट्रॉली बैग के साथ कुछ भारी चीज लेकर खड़ा था। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और उसके बैग की जांच की गई तो उसके ट्रॉली बैग में “ब्लेंडर्स प्राइड” की 21 बोतलें मिलीं। पूछने पर उसने अपना नाम उज्जवल कुमार, उम्र लगभग 23 वर्ष, पुत्र बबन कुमार सिंह, निवासी 24/11 बरियातु, थाना बरियातु, जिला रांची (झारखंड) बताया। चूंकि रेलवे में उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाना सख्त वर्जित है। पूछे जाने पर उसने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को हटिया से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अधिक कीमत लेकर बेचने के लिए मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रहा था। इसके बाद, सभी बरामद सामग्री व्हिस्की की 21 नग शराब की बोतलें, मूल्य 22,000 रुपये को फ्लाइंग टीम/रांची के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने घटनास्थल पर जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए टी उत्पाद शुल्क विभाग/रांची को सौंप दिया जाएगा।