राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल 169 ने सेलिब्रेट की दिवाली नाइट

रांची: समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीस सर्कल 169 ने प्री दिवाली मीट ओरगनाइज की। इस अवसर पर राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल 169 के मेम्बर्ज़ ने ग्रीन पटाके जलाकर दिवाली मनायी।
साथ ही छोटे बच्चों को ट्विंकलर ऐक्टिविटी के तहत कई प्रकार के गेम खिलाए गए।
सभी ने दिवाली की शुभकामना एकदूसरे को दी एवं मिठाई खिलायी।
इस मौक़े पर राउंडटेबल में युवा सदस्य संचित सिंघानिया का इंडक्शन किया गया एवं उन्हें राउंडटेबल इंडिया की ओथ दिलायी गयी। उनका इंडक्शन सिद्धार्थ चौधरी एवं मयंक जयसवाल ने पूर्व एरिया चेयरमैन निखिल जैन एवं एरिया चेयरपर्सन ख़ुशबू सिंघानिया की उपस्थिति में किया।

राउंडटेबल-244 के अध्यक्ष अविनाश जैन, पूर्व एरिया चैयरमैन निखिल जैन, मेंटर मयंक जयसवाल, अरविंद राजगढ़िया, सचिव आयुष मोदी, एचटी सिद्धार्थ चौधरी, अनीश सराफ, उपाध्यक्ष आकाश खोसला, राहुल सिंघानिया, पीयूष सरावगी, रितेश गुप्ता, साकार मोहता, चेतन जैन, संचित राजगढ़िया, आकाश सेठी, विवेक जैन, नीतीश जयसवाल, आदित्य अग्रवाल, आदित्य कटारुका, कुशल मनेक, संदीप खेमका, अनिरुध सरावगी, देवांश गाड़ोदिया, अभिषेक कुमार, गगन गिरधर, मनीष जैन, पौरुष जैन प्रास्पेक्ट सन्नी केडिया, अर्जुन टेकरिवल इस मीट में मौजूद रहे।

वहीं लेडीज़ सर्कल 169 की पूर्व चेयरपर्सन स्नेहा जैन, सेक्रेटरी नेहा खेमका, ट्रेसरर अंशु गुप्ता, वीसी भावना सेठी, नीतिका मोहता, अंकिता मोदी, वर्तिका राजगढ़िया, लीना गिरधर, नैना लाल, सुमन जयसवाल, शिखा खोसला, प्रीयंका जैन, सूची जैन, तान्या, नेहा सरावगी, नेहा गरोडिया, ऋचा राजगढ़िया, प्रिया अग्रवाल, रैना जैन, आँचल जैन इस दिवाली सेलिब्रेशन में उपस्थित रहीं। राँची समारीटन लेडीज़ सर्कल की चयरपर्सन प्रीति सराफ हैं,वही एरिया 16 झारखंड ओड़िशा की अध्यक्षा ख़ुशबू सिंघानिया हैं।
इस मीट को देवांश गरोडिया, आकाश सेठी, आकाश खोसला, अनिरुध सरावगी, निकिता किरण, शिखा खोसला, भावना सेठी एवं नेहा गारोडिया ने होस्ट किया।

राउंडटेबल इंडिया एक नॉन प्रॉफ़िट ज़ीरो ओवर्हेड ऑर्गनायज़ेशन है जिसने देश भर में अंडरप्रिवीलेज बच्चों के लिए अब तक 9272 क्लासरूम का निर्माण किया है। इन क्लासरूम से अब तक एक करोड़ से अधिक बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है।
राउंडटेबल इंडिया का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एडूकशन है एवं इसके तहत राउंडटेबल इंडिया ज़रूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल, क्लासरूम एवं लाईब्ररी का निर्माण बतौर चैरिटी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *