रोटरी रामगढ़ सिटी का चौथा स्थापना दिवस समारोह संपन्न
रामगढ़ – शहर के रांची रोड में स्थित जिमखाना क्लब के सभागार में रोटरी रामगढ़ सिटी का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया।सबसे पहले पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ,रूपेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष हरीश चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।उसके बाद पूर्व अध्यक्षों को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात केक काटकर क्लब का चार्टर डे मनाया गया।
इस अवसर पर हरीश चौधरी ने कहा कि हमारा क्लब का 4 वर्षों का सफर बहुत ही शानदार रहा है।आशा करते हैं कि आगे भी हमारा क्लब निरंतर बुलंदियों को छूता रहेगा।मौके पर चार्टर अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया तथा पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं संदीप अग्रवाल ने वर्तमान अध्यक्ष हरीश चौधरी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सचिव अनिल गोयल ,विकास अग्रवाल ,रवि अग्रवाल सचिन अग्रवाल ,दीपक खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल सूरज अग्रवाल ,शंभू अग्रवाल ,भरत गोयल, वरुण बगड़िया, विशाल अग्रवाल तथा कृष्णा बंसल मौजूद थे|

