गर्भवती भाभी राजश्री को टार्चर किया जा रहा : रोहिणी आचार्य
नई दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करने वाली और सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास सहित परिवार के कई ठिकानों पर ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी से बेहद नाराज हैं। उन्होंने तेजस्वी के दिल्ली आवास पर तलाशी लेने की जरूरत पर सवाल उठाया। सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा कि तेजस्वी की गर्भवती पत्नी राजश्री को टॉर्चर किया गया। अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में कहा-यह अन्याय हम याद रखेंगे। सब याद रखा जाएगा। बहन के छोटे-छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है? क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है? उन्हें टॉर्चर करने का पाप तुम लोगों को लगेगा। कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था फिर क्या हुआ कंस का याद तो होगा ही? रोहिणी ने कहा कि आज सुबह से सबको टॉर्चर किया जा रहा है। इन लोगों का गुनाह सिर्फ इतना ही है न कि फासिस्ट और दंगाइयों के आगे कभी नहीं झुका लालू-राबड़ी परिवार। तुम लोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा। अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है।

