पंडरा में 13लाख की लूट,अपराधियों ने एक को मारी गोली,घायल
रांची: राजधानी रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रुपए जमा करने जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने 13लाख रुपए लूट लिया और फरार हो गए। घटना सोमवार दोपहर करीब 12:45 बजे की है। जब तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना का विरोध करने पर घटना में शामिल एक अपराधी ने एक व्यक्ति पर गोली भी चला दी, जिससे वह घायल हो गया। इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी निवासी व्यवसाई नीरज गुप्ता अपने कर्मी सुमित गुप्ता को 13 लख रुपए देकर बैंक में जमा करने को भेजा था। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया और पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए निकल गए। इधर घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया। वहीं घटनास्थल क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के पदाधिकारी कर्मियों को निलंबित किया गया।