दिल्ली के रामलीला मैदान में 7 राज्यों के 40 हजार किसानों की गर्जना
नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में 7 राज्यों के लगभग 40 हजार किसान सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए ‘किसान गर्जना रैली’ में पहुंच चुके हैं। इस प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) की और से किया है।
प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु केरल और गुजरात से भी किसान पहुंचे हैं। इन किसानों की मांग है कि फसल का दाम लागत के आधार पर तय किया जाए।साथ ही किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी के साथ ही कृषि से जुड़े सभी सामानों पर जीएसटी खत्म करने की मांग भी कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि अपनी फसल का मूल्य तय करने का किसान को हक होना चाहिए।
BKS का कहना है कि सरकार के पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा है। इसके आधार पर ही किसानों को कारोबारी बनने के लिए लाइसेंस दिया जाना चाहिए। इसके लिए अलग से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत न हो। BKS की कार्यकारिणी समिति के सदस्य नाना आखरे ने कहा है कि जो किसान देश को अनाज, सब्जियां, फल और दूध आदि प्रदान करते हैं, वे अपनी कृषि उपज पर उचित लाभ नहीं मिलने की वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं।

