राजद सुप्रीमो को करना होगा इंतजार, जेल में बीतेगी लालू प्रसाद की होली, एक अप्रैल में होगी जमानत पर अगली सुनवाई
रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की होली अब जेल में ही बीतेगी। इसकी वजह यह है कि अब उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी। शुक्रवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस अपरेश सिहं की कोर्ट में हुई. इसमें. झारखंड हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट से रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई को मामले में कोई भी जवाब देने के लिए एक अप्रैल तक वक्त दिया गया है. बताते चलें कि 21 फरवरी को लालू यादव को सीबीआइ की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा सुनायी है. 60 लाख रूपये जुर्माना भी लगाया गया है. जिसके खिलाफ लालू यादव ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की. लालू यादव पर डोरंडा कोषागार मामले में 135 करोड़ रूपये अवैध निकासी मामले में सजा दी गयी है. इसके पहले लालू को चारा घोटाले के अन्य मामलों में सजा मिल चुकी है.
चार मामलों में लालू यादव को मिल चुकी है जमानत
लालू यादव को चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामलों में जमानत मिल चुकी है। इसी तरह देवघर और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी जमानत मिल चुकी है।

