राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हैं जिंदादिल इंसानः सच्चिदानंद
पटना : सारण से निर्दलीय एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सच्चिदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जिंदादिल इंसान बताया है। सोमवार को सच्चिदानंद सिंह ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक के जरीए दी है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, इसलिए उसके पास जाकर कुशलक्षेम पूछा। राजद सुप्रीमो आज भी वही जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित रहने वाले इंसान है। उनसे कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। बताते चलें कि सच्चिदानंद सिंह बीजेपी से बगावत कर सारण से निर्दलीय एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज की थी। इससे पहले वे प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चर्चा में आए थे। उन्होंने पीके की तारीफ भी की थी। कहा था कि पीके का समर्थन किया जाना चाहिए।

