राज्यसभा सांसद महुआ माजी से राजद नेता गौरीशंकर यादव ने की मुलाकात,दी बधाई
रांची : नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ से गुरुवार को राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने मुलाकात कर उनको जीत पर बधाई दिया है। दोनों नेताओं ने राज्य की समस्याओं पर बातचीत की है। साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही। वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि महुआ माजी को उनकी जीत पर हम लोगों ने बधाई दिया है। उनसे के साथ सुभाष यादव,शैलेंद्र यादव,आनंद गोप सहित कई राजद के नेता मौजूद थे।

