कृषि मंत्री दीपिका पांडेय को राजद के शिष्टमंडल ने किसान हित में तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
रांची: किसानों की समस्याओं का समाधान को लेकर प्रदेश राजद का विशेष शिष्टमंडल ने मंगलवार को कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय से मिलकर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के मुताबिक किसान आयोग का अविलंब गठन करना, डेयरी किसान को ऋण में 50 % सब्सिडी देना,रबी एवं खरीफ फसल के लिए एक माह पूर्व ससमय खाद-बीज का वितरण किया जाय प्रमुख रूप से है।
मुलाकात के दौरान गोड्डा के पूर्व विधायक एवं राजद का प्रधान महासचिव संजय प्र यादव ने गुलदस्ता भेंट किया एवं महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने दीपिका पांडेय सिंह के मंत्री बनने पर शॉल ओढाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर महासचिव आबिद अली, रामकुमार सिंह यादव,शब्बर फातमी, तुलसी गोप,दीपक यादव, राजू भुइयां, शाहबाज अहमद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।