बीजेपी को पछाड़ कर राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी, अब राजद के हो गए 80 विधायक
पटनाः बिहार में राजद एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ओवैसी की पार्टी एआईएमएम के चार विधायकों का राजद का दामन थामने के बाद एमएलए की संख्या 80 हो गई है। एआईएमएम चारों विधायक शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकूंदीन ने राजद का दामन थामा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद को 75 सीटें हासिल हुई थीं। तब 74 विधायकों की जीत के साथ भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। इसके बाद बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी के तीन विधायकों को अपनी ओर ले आया और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई। फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या अभी 77 है। इधर एआईएमएम के चार विधायकों का साथ मिलने के बाद राजद के विधायकों की संख्या 80 पुहंच चुकी है।
बताते चलें कि राजद विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा हो चुकी है। लेकिन अभी तक उनकी विधायकी नहीं गई है। उनकी विधायकी चली भी जाती है तब भी राजद ही सबसे बड़ी पार्टी रहेगी।