बढ़ती बेरोजगारी, आसमान छूती महँगाई की आग में जल जाएगी मोदी सरकार: राणा
पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाला गया जो पार्टी कार्यालय से चलकर डाकबंगला चौराहा पर आग के हवाले किया गया। डाकबंगला चौराहा पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि बिहार समेत सम्पूर्ण देश में बेरोजगारी एवं महँगाई चरम सीमा पार कर चुकी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को इन सब मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। मोदी जी सिर्फ देश की सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों , बैंकों , हवाई अड्डे , एअर इंडिया समेत दर्जनों सरकारी उपक्रमों को बेचकर देश की पहचान समाप्त करने पर तुले हुए हैं और चंद बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुँचाकर उन्हें खुश करने में व्यस्त हैं देश की आम जनता बेरोजगारी की मार से त्रस्त है ऊपर से ये आसमान छूती महँगाई के कारण माध्यम वर्ग एवं गरीब लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
राणा ने आगे कहा कि चुनाव में मोदी जी देश की भोली भाली जनता को अपने झूठे वादे एवं जुमलेबाजी की जाल में फसाकर वोट तो ले लिया मगर जनता से किए वादे को न सिर्फ भुला दिया बल्कि जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है जिसके कारण मोदी सरकार के खिलाफ आम लोगों में भारीआक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी एवं महँगाई पर अविलंब लगाम नहीं लगाया गया तो जनता के गुस्से की आग में मोदी सरकार जल जाएगी।अर्थी जुलूस में पार्टी के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें प्रमुख हैं :-शकील अहमद , पूजा सिंह , अविनाश प्रशांत , अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता , वीरेन्द्र सिंह , डॉ एम भारती , इरफानुलहक , राकेश रंजन पटेल , अनिल कुमार सिंह , रंजीत यादव , रोहित राय , विनोद कुमार अधिवक्ता , मोहम्मद शमीम , अजीत सिंह , सुनील कुमार सिंह , सुभाष चंद्रा , पुरुषोत्तम सिंह , कुमार संजीव , गोविंद कुमार , डॉ पारसनाथ , अनिता घोष , रामध्यान कुशवाहा ,विकाश कुमार गौरव , चंद्रमोहन यादव , अचल यादव , राकेश कुशवाहा , नित्यानंद यादव आदि।

