15वीं वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से 15वीं वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाएं, पंचायत भवनों का सशक्तिकरण एवं शत प्रतिशत संचालन, ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति, भारत नेट कनेक्टिविटी समेत अन्य विषयों को लेकर उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जेई समेत अन्य पदाधिकारियों से 15वीं वित्त के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी लिया। उन्होंने अगले 1 सप्ताह के अंदर लंबित पड़े योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया। सभी संचालित योजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। प्राप्त अलॉटमेंट के संबंध में भी उपायुक्त ने जानकारी लिया।
बैठक में उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर पंचायत भवनों में अनिवार्य रूप से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की सुविधा रहे। पंचायत भवनों को ससमय खोला जाए एवं पंचायत भवनों में साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ हीं आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर सिस्टम की खरीदारी पारदर्शी तरीके से जेम पोर्टल के माध्यम से करने को लेकर भी निर्देशित किया गया। उन्होंने पंचायत स्तर पर होने वाली बैठक आदि के संचालन का निर्देश दिया। वहीं प्रखंडों में रिक्त पड़े प्रखंड समन्वय के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी बीपीआरओ, प्रखंड समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सभी बीपीआरओ, प्रखंड समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।