उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई भू अर्जन की समीक्षा बैठक

रांची: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में भू अर्जन से संबंधित बैठक हुई। बैठक में भू अर्जन से जुड़े मामलों पर गहनता से चर्चा हुई, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी साझा किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से नॉलेज सिटी परियोजना, न्यू पिस्का लोधमा रेलवे लाइन, मुरहू तपकरा तोरपा पथ चौड़ीकरण, अड़की बिरबांकी कोचांग पथ का पुनर्निर्माण, भूत हुटार लोधमा नगड़ी पथ चौड़ीकरण, अमरेश्वर धाम (बिचना मोड़) से तुपुदाना, भाया जुरदाग पथ का पुनर्निर्माण कार्य समेत अन्य परियोजना एवं कार्यों को लेकर किए जा रहे भू अर्जन कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पूरी प्रक्रिया के तहत भू अर्जन करने एवं ससमय मुआवजा भुगतान करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। कुछ मामलों में उक्त प्रक्रिया को लेकर ग्राम सभा कराने में आ रही समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर ग्राम सभा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अब तक कितने लैंड ट्रांसफर हुए एवं कितना होना शेष है इसकी भी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने समय सीमा का निर्धारण करते हुए लैंड ट्रांसफर प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता खूँटी, अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *