शिक्षकों का सम्मान कभी कम नहीं होगा: केसी सिन्हा
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। एक छात्र माता-पिता की बाद सबसे अधिक सम्मान अपने शिक्षक के प्रति ही रखता है। युग बदलते रहते हैं लेकिन शिक्षक का सम्मान कभी कम ना हुआ है और न कभी कम होगा। ये बातें प्रसिद्ध गणितज्ञ और पटना विश्वविद्यालय एवं नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. केसी सिन्हा ने कही। वे शिक्षक दिवस के अवसर पर होटल मगध,पटना में समाजसेविका वंदना कुमारी की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। समारोह के दूसरे मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह ने भी शिक्षक समूह को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों के समाज में विशेष योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर समाज सेविका वंदना कुमारी ने दोनों मुख्य अतिथियों को बुके, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों के साथ शिक्षकों ने केक भी काटा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से पटना विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक एवं अलग-अलग विषयों के शिक्षक उपस्थित रहे। सभी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

