पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों की स्थिति पर मांगा प्रतिवदेन
दुमका : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के संदर्भ में ग्राम पंचायत के सदस्यों (वार्ड सदस्य) के होने वाले चुनाव के संबंध में दुमका प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने बैठक की। इसमें अधिसूचित दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, चुनाव से संबंधित कार्यालय कर्मी, कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए। विदित हो कि सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत 326 वार्ड में चुनाव होना है। इसके लिए बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिवों को पंचायतों के अन्तर्गत मतदान केन्द्र की सूची उपलब्ध कराई गई। साथ में निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं जैसे- बिजली की सुविधा, पेयजल और शौचालय की सुविधा, मोबाईल कनेक्टीविटी, रूर्ट चार्ट, फर्नीचर आदि का निरीक्षण कर तीन दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सभी को पंचायत चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अभ्यर्थी के चुनाव लड़ने संबंधी योग्यता और अयोग्यता के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी-सह- सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में एक कोषांग का भी गठन किया गया है।

