झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत बरकरार
रांची: झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत बरकरार है। सोमवार को हाई कोर्ट में न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ जारी वारंट को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। अदालत के द्वारा जवाब के लिए दिए गए आदेश के आलोक में अदालत को जानकारी दी कि वह जवाब पेश नहीं कर पाए हैं इसलिए उन्हें समय दी जाए । इसके बाद अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें जवाब पेश करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है.प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में चाईबासा की निचली अदालत में शिकायत दायर की थी.

