वर्षा जल संचयन कर भूजल को करें रिचार्ज : भगत

खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं ने रविवार को वर्षा जल संरक्षण पर मॉडल प्रदर्शित कर वर्षा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि जल ही जीवन है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है, लेकिन पानी के प्रति हम बेपरवाह हैं। जीवन के लिए सबसे पहले हवा की आवश्यकता है तो पानी की भी उतनी ही आवश्यकता है। शुद्ध हवा और शुद्ध जल के लिए हमें अभी से प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने 15 साल पहले कहा था कि अगला विश्वयुद्ध जल के कारण होगा। कहीं न कहीं आज ऐसी स्थिति बनती दिख रही है, क्योंकि दुनिया भर में लगातार जल संकट गहराता जा रहा है और प्राकृतिक संपदाओं से संपन्न भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खेती और घर में जितने पानी की जरूरत है उतना ही उपयोग करें, वर्षा जल को संरक्षित करें। छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल्स के जरिए यह संदेश दिया कि जल एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है। जल है तो जीवन है। जल के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। वर्तमान जीवनशैली से जल संसाधन लगातार समाप्त होते जा रहे हैं। उसे रोकने के लिए आवश्यक है कि हम इसमें सुधार कर अधिकाधिक जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्षा जल और भूजल के निरंतर संरक्षण के लिए सभी प्रयास करें और पारंपरकि जलस़्त्रोतों का पुनरुद्धार कर उनका संरक्षण करना भी आवश्क है। साथ ही सिर्फ घरों ही नहीं बल्कि स्कूलों और काॅलेज आदि में भी वर्षा जल संरक्षण कर भूजल को रिचार्ज कर पानी के संकट को कम किया जा सकता है। उन्होंने जल संरक्षण के सभी प्रयासों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। संस्थान प्रबंधन ने बताया कि जमीन के अंदर पानी को उत्पन्न करने का कोई माध्यम नहीं है। वर्षा के जल को जमीन सोख लेती है और इससे भूजल के भंडार में जल एकत्रित होता है। इस भूजल के दम पर ही ही संसार का जीवन चल रहा है, लेकिन भूजल की हमने दुर्दशा कर दी है। उन्होंने कहा यदि हम इसी प्रकार पानी बर्बाद करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अन्य स्थानों की स्थिति रेगिस्तान से भी ज्यादा बुरी हो जाएगी। सूरज, अमन, क्रिस्टीना, रानी, तारा तथा श्रीराम इत्यादि विद्यार्थियों ने बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया। मौके पर शिक्षिका प्रियंका, अंजलि, रिया, अशोक और बैजनाथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *