रांची समारीटन राउंड टेबल-244 और लेडीज सर्कल का स्कूली बच्चों संग तिरंगे को सलाम

रांची: सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था राउंड टेबल इंडिया के सिटी चैप्टर रांची समेरिटन राउंड टेबल-244 एवं लेडीज सर्कल ने इस बार स्कूली बच्चों संग स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने का निर्णय लिया है।
संस्था के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को हटिया के हजाम बस्ती स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन व अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। विदित हो कि सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था राउंड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को यथासंभव सहयोग किया जाता है। पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति संस्था सदैव तत्पर है। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इसके तहत हटिया के हजाम बस्ती में पारसनाथ पब्लिक स्कूल की स्थापना संस्था द्वारा कराई गई है।
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर स्कूल में झंडोत्तोलन किया जाएगा। गणमान्य अतिथियों द्वारा बच्चों के बीच संबोधन होगा।

तत्पश्चात स्कूली छात्रों को दैनिक उपयोग की सामग्री, मिठाइयां व स्टेशनरी आदि वितरित की जाएगी।

राँची समारीटन राउंडटेबल के वर्तमान सदस्यों में अध्यक्ष अविनाश जैन, एरीया चैरमैन निखिल जैन, मेंटर अरविंद राजगढ़िया, आयुष मोदी, एचटी सिद्धार्थ चौधरी, एचटी अनीश सराफ, जूवेल सिद्धांत सुमन, आकाश खोसला, राहुल सिंघानिया, पीयूष सरावगी, रितेश गुप्ता, साकार मोहता, चेतन जैन, संचित राजगढ़िया, आकाश सेठी, विवेक जैन, नीतीश जयसवाल, मनीष जैन, आदित्य अग्रवाल, आदित्य कटारुका, कुशल मनेक, संदीप खेमका, अनिरुध सरावगी, देवांश गरोडिया, पौरुष जैन हैं एवं लेडीज़ सर्कल की सदस्यता अध्यक्षा प्रीति सराफ, नेहा खेमका, भावना सेठी, नेहा सरावगी, स्नेहा जैन, ख़ुशबू सिंघानिया, शिखा खोसला, अंशु गुप्ता, नीतिका मोहता, सुमन जयसवाल, प्रियंका जैन, हर्षा जैन, वर्तिका, ऋचा राजगढ़िया, नेहा गरोडिया. तान्या, अंकिता मोदी, लीना गिरधर को प्राप्त है।
उक्त जानकारी राउंड टेबल इंडिया के सिटी चैप्टर,रांची समेरिटन, राउंड टेबल-244 के पब्लिसिटी कन्वेनर पौरुष जैन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *