रांची डीसी ने आम जनता को सुविधा के लिए जन शिकायत नंबर जारी किया
रांची: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिला की जनता के लिए जन शिकायत नंबर जारी किया है. 9430328080 व्हाट्स ऐप नंबर है, जिसमें आम जनता अपनी शिकायत दे सकते हैं. डीसी के आवसीय गोपनीय स्थित सभा कक्ष से नंबर की आधिकारिक तौर पर पायलट लॉन्चिंग की. डीसी ने आम जनों से कहा कि आम लोगों की सुविधा और उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन की ये पहल है, समय के साथ इस प्लेटफार्म के माध्यम से शिकायत प्राप्त करने और समाधान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.