माझी विधानसभा क्षेत्र के उपविजेता रहे राणा प्रताप सिंह की भाजपा में हुई जोरदार एंट्री
पटना। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय छपरा जिले के माझी विधानसभा सीट से भाजपा का सिंबल नहीं मिलने के बाद निर्दलीय ताल ठोक कर विजेता बनने वाले राणा प्रताप सिंह की आज भाजपा में वापसी में पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राणा प्रताप सिंह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और अपने लोगों की घर वापसी सुखद अनुभूति है सारण जिले में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में तथा माझी में इनके आने से पार्टी मजबूत होगी मिलन समारोह में हजारों की तादाद में राणा प्रताप सिंह के समर्थक पहुंचे थे। मिलन समारोह में मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधान पार्षद देवेश कुमार भाजपा नेता से भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह समेत तमाम बड़े नेता और सारण जिले के तमाम बड़ी भाजपा नेता उपस्थित थे अपने संबोधन में राणा प्रताप सिंह ने पार्टी के प्रति आभार जताया तथा कभी-कभी भाजपा से खुद को अलग नहीं कर सकते हैं

