कांग्रेस पार्टी से रामटहल चौधरी ने दिया इस्तीफा,कहा-टिकट देने के नाम पर मेरे साथ किया गया धोखा
रांची: एक महीने पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मुझे कांग्रेस के शीर्ष नेता ने लोकसभा चुनाव में टिकट देने के आश्वासन पर पार्टी में शामिल कराया था। मैं रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता था। कांग्रेस पार्टी ने टिकट देने की बात कर 15 दिनों से लटकाने का काम किया और अंतिम समय में दूसरे को टिकट दे दिया। इससे मेरे मान सम्मान पर धक्का लगा है। मैं पार्टी में झोला और झंडा उठाने शामिल नहीं हुआ था। कांग्रेस की जीत इस बार शत प्रतिशत पक्की थी। लेकिन कांग्रेस ने जीती हुई बाजी हारने का काम किया है।
उन्होंने कहा रांची लोकसभा चुनाव में इस बार रांची की जनता मुझे वोट करने वाली थी।सबका चेहरा राम टहल चौधरी था। जातपात से ऊपर उठकर सभी वर्ग का समर्थन मुझे इस बार मिलने वाला था।
वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्दलीय नहीं किसी पार्टी से ही चुनाव लडूंगा। इसके लिए मैं अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ बैठक कर आगे का फैसला लूंगा।
श्री चौधरी ने कहा कि कई राजनीतिक पार्टी ने मुझसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि रामटहल चौधरी संघर्ष कर आगे बढ़ा है,किसी के मेरहबानी से नहीं बढ़ा है। भाजपा को रांची लोकसभा क्षेत्र में बढ़ाया है। यहां के लोग कमल फूल छाप मतलब रामटहल चौधरी समझते हैं।

