रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को देशभर में मिला 73 वां रैंक
रजरप्पा :रामगढ़ जिले के मुरूबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज एमएचडब्ल्यू रैंकिंग में ‘सिल्वर बैंड’ इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस रैंक के साथ देशभर में 73 वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग हाल ही में आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग, मुंबई द्वारा जारी की गई है। यह जानकरी रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ नजमुल इस्लाम ने दी। उन्होंने बताया, वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग के लिए मूल संगठन है। इस संस्था को एक क्वाइलिटी पैरामीटर के रूप में माना जाता है। रैंकिंग जारी होने से पहले देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की सूची बनाया गया। रैंकिंग में मेंटी मेंटर एस्टेब्लिशमेंट, लाइफ बियॉन्ड द क्लासरूम और लाइफ एट द हॉस्टल, इंस्टीट्यूट हेप्पीनेस इंडेक्स, और ओवरऑल सेटिस्फैक्शन लेवल का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित की गई। कॉलेज के इस उपलब्धि पर रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज परिवार ने खुशी का इजहार किया है।

