राकोमयू के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अनूप सिंह को ज्ञापन सौंपा
निरसा : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फअनूप सिंह से उनके आवास कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन मे कोलियरी मजदूर से जुड़े विभिन्न समस्याओं जिक्र करते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने निरसा स्थित बंद पड़े बराकर इंजीनियरिंग फॉउंड्री वर्कशॉप को पुन: चालू कराने एवं मुगमा एरिया में यूनियन का सम्मेलन कराने की बात प्रमुखता से रखी. विधायत श्री सिंह ने सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लेने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया. प्रतिनिधिमंडल धनबाद कांग्रेस जिला महासचिव संतोष कुमार राय, कांग्रेस जिला सचिव बबलू दास रामवृक्ष यादव, शंकर राय, रामव्रत साव, महेंद्र साहनी, दिलीप कुमार, वीरेंद्र कुमार छत्नवति भूईयां, विजय भूईयां, विजय भूईयां, नीमू बाउरी, दिलीप बाउरी आदि शामिल थे.

