राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विद्यापति दलान के प्रथम तल के नव निर्मित भवन का किया लोकार्पण

रांची: झारखण्ड मैथिली मंच के कार्यालय भवन विद्यापति दलान के प्रथम तल एक भाग का निर्माण राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के सांसद निधि के ऐच्छिक कोष से हुआ है। निर्धारित अवधि मे निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस नव निर्माण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर झारखंड मैथिली मंच के सदस्यों ने सांसद को पाग दोपटा एवं पुष्प देकर स्वागत किया ।उक्त निर्माण कार्य को संतोष कुमार मिश्र के व्यक्तिगत रूचि लेकर तय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी तत्परता से करवाने को ध्यान में रखते हुए उन्हें झारखण्ड मैथिली मंच ने सांसद के हाथ से पाग,दोपटा, मोमेंटो एवं मैथिली पुस्तक से भरा बैग देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे मंच के महासचिव जयन्त कुमार झा ने सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। संरक्षक अरूण कुमार झा ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उक्त भवन में पीने का पानी की स्थाई निदान हेतु अपने निधि से बोरिंग करवाने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्र जीत यादव ने कहा कि मैं मैथिली मंच के सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर हर कार्यक्रम में तत्पर रहता हूँ। वहीं सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा महाकवि विद्यापति के नाम पर किसी भी काम करके मैं धन्य-धन्य हो जाता हूँ। पीने का पानी के व्यवस्था की मांग को सहृदय स्वीकार करता हूँ। यथा शीघ्र इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। धन्यवाद ज्ञापन बदरी नाथ झा ने किया।
इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा प्रेम चन्द्र झा, ब्रज किशोर झा, नरेश झा, रंधीर झा, चन्द्र शेखर झा, सुकुमार नाथ झा, ब्रज कुमार झा, सतीश कुमार मिश्र, किशोर झा सहित काफी संख्या में सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि सम्मिलित हुए। अंत में सभी लोगों ने सामूहिक रूप से दोपहर के भोजन का आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *