बड़ा तालाब का राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने निरीक्षण किया

रांची: रांची झील बचाओ अभियान समिति के संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में रांची झील की साफ सफाई को लेकर पिछले 5 दिनों से लगातार सत्याग्रह जारी है। सत्याग्रह कार्यक्रम में रविवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शामिल हुए। झील की वास्तविक स्थिति को देखते हुए दीपक प्रकाश ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से बात की एवं राँची झील की साफ सफाई को लेकर स्थायी समाधान करने की मांग की । उपायुक्त राज्यसभा सांसद की बातों को सुना एवं राँची झील में होने वाली सफाई कार्यो की जानकारी दी ।
श्री मिश्रा ने राज्यसभा सांसद एवं उपायुक्त राँची के द्वारा दिए गए आस्वासन के बाद सत्याग्रह को स्थगित किया एवं कहा कि भविष्य में भी अगर राँची झील की समस्या सामने आती है तो समिति के द्वारा आंदोलन किया जाएगा एवं राज्य सरकार तक समिति के बातो को पहुँचाया जाएगा ।
श्री प्रकाश ने राँची झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि समिति के द्वारा किए गए निरंतर प्रयास से राँची झील को बचाने में काफी मदद मिली है ।
सत्याग्रह कार्यक्रम में लंकेश सिंह , उपेंद्र रजक , राम मनोज साहू , वार्ड पार्षद सुनील कुमार , इंदर सिंह , मो परवेज़ , रंजीत पासवान , मो अकबर , जितेंद्र साहू , प्रदीप कुमार , पंकज पासवान , चंदन कुमार , अविनाश पासवान ,बीरू पासवान , अमन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *