पंचायत भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : राजेश कच्छप
ओरमांझी के कुटे में पंचायत भवन का शिलान्यास सहित कई योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास और उद्घाटन
ओरमांझी: खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा की झामुमो-कांग्रेस,राजद गठबंधन की सरकार गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है। लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार हमेशा लगी रहती है। वे बुधवार को ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के कूटे में पंचायत भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
इसके अलावा विधायक ने अनगड़ा प्रखण्ड के सहेदा मुख्य द्वार का उद्घाटन, गेतलसूद में आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मती कार्य का शिलान्यास, सिरका मेढ़ी टुंगरी में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,अनगड़ा प्रखण्ड के सिरका लेम्हा टोली स्कूल में चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि यहां पर पंचायत भवन की मांग काफी दिनों से हो रही थी। स्थानीय मुखिया ने भी कई बार मुझे बताया था। मैने यहां के लोगों की जरूरतों को समझा और आज मैं शिलन्यास करने आया हूं,जल्द ही पंचायत भवन बन कर तैयार हो जाएगा। विधायक ने संवेदक को हड़काते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं को जायेगी। स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधि निर्माण कार्यों की निगरानी करेंगे और गड़बड़ी होने पर मुझे शिकायत करेंगे। यह पंचायत भवन मॉडल होगा। सभी सुविधाओं से लैस होगा। विधायक ने कहा कि ओरमांझी क्षेत्र में गार्डवाल दिया हूं,स्वास्थ्य केंद्र दिया हूं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की निगरानी ग्रामीणों को ही करना होगा।
हमारी सरकार जनभावनाओं की सरकार है। यदि कार्यों में गुणवत्ता नहीं होगी तो सरकार बर्दास्त नहीं करेगी।
इस अवसर पर प्रभारी मुखिया नजरीन परबीन, उप प्रमुख सरिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

