राजधानी रांची ने इनकम टैक्स का रेड जारी, खंगाले जा रहे हैं कागजात
रांची: राजधानी रांची में गुरुवार से शुरू हुई इनकम टैक्स का रेड जारी है। शुक्रवार को भी आइटी की टीम पुनीत पोद्दार के ठिकानों में कागजातों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार करोड़ों रूपए बरांद होने की सूचना है। बताते चलें कि आइटी की टीम ने सीए केजरीवाल और पुनीत पोद्दार के 25 ठिकानों पर छापेमारी की. . रांची सहित झारखंड में तीन जिलों पर यह छापेमारी चल रही है. साथ ही मामले में बंगाल के पांच जगहों पर भी आईटी की छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीम ने पंकज पोद्दार को अपने साथ ले गई है.

