आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेट्री के ठिकानों पर रेड
पटनाः बिहार सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नकेल कसने की पूरी तैयारी कर रखी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेट्री शैलेंद्र कुमार भारती के ठिकानों पर रेड किया। पटना स्थित उनके आवास और सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। अब तक की कार्रवाई में आय से 1.20 करोड़ की अधिक अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है। निगरानी की टींम बैंक दस्तावेज व अन्य निवेश के दस्तावेजों को खंगाल रही है। विशेष निगरानी इकाई के मुताबिक करीब 20 वर्षों से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र भारती ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अकूत संपत्ति जमा की है। गैरकानूनी ढंग से उन्होंने एक करोड़ 20 लाख, 19 हजार 837 रुपये की संपत्ति जमा की है। भारती 2002 बैच के अफसर हैं।

