आग लगने से 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक
साहिबगंज:साहिबगंज शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार बड़ी गद्दी के निकट बुधवार के अहले सुबह एक दुकान में आग लगने से तीस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
बुधवार अहले सुबह लगभग 3 बजे जब पूरा शहर सोया हुआ था उसी वक्त गुड़ बाजार स्थित पवन तंबाकूवाला के प्लाई दुकान में भीषण आग लग गई ऐसा अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी चुकीं इस वक्त पूरा शहर सोया हुआ था इसलिए आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे दुकान को अपनी जद में लिया। आग की लपटे जब उठने लगी तब अगल बगल के लोगों की नींद टूटी और शोर शराबा शुरू हुआ आनन फानन में। अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई परंतु फाटक बंद होने की वजह से अग्नि शमन दस्ते को पहुंचने में विलम्ब जब तक अग्नि शमन दस्ता घटना स्थल तक पहुंची तब तक आग ने पूरे दुकान अपनी आगोश में रखा था। अग्नि शमन विभाग के काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया जा सका परंतु तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि आग अगल बगल के घरों अथवा दुकानों तक नही फैली वरना जान माल के नुकसान से इंकार नही किया जा सकता था। घटना के बाद दुकान मालिक ने बताया कि वह घर पर सो रहे थे तभी उन्हें आग लगने की सूचना मिली दुकान पर आने के बाद देखा तो आग पूरी तरह फैल चुकी थी। दुकानदार पवन तंबाकू वाला के अनुसार 30 लाख से अधिक के प्लाई सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो चुका है।