खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में प्रियांक भगत ने मारी बाजी,अध्यक्ष पद के बने दावेदार
खूंटी: खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में प्रियांक भगत ने सबसे अधिक वोट लाकर अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार बन गए।
नगर भवन में चल रहे मतगणना के आखिरी राउंड के बाद मतगणना का रिजल्ट आउट किया गया। इसमें प्रियांक भगत को 681,मुकेश कुमार जायसवाल को 603,अनूप कुमार साहू को 550,परमानंद कश्यप को 533,ज्योति सिंह, उदय भाला को 474, राजकुमार जायसवाल,जितेंद्र कश्यप को 384वोट मिले।
इस चुनाव में प्रियांक भगत को सबसे अधिक वोट मिलने पर सभी ने उसे बधाई दिया। मौके पर प्रियांक भगत ने कहा कि जिले के व्यवसायियों की हर समस्याओं का समाधान करना चैम्बर अध्यक्ष की प्राथमिकता होगी। साथ ही खूंटी के व्यापारियों को बाजार उपलब्ध कराऊंगा। बाजार में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि नई टीम में सभी सदस्य ऊर्जावान होंगे और खूंटी चैंबरनोफ कॉमर्स इंस्ट्रीज को एक नया मुकाम तक पहुंचाएंगे।

